अल्मोड़ा: टम्टा मोहल्ले में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 22 साल के युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पड़ोस के घर को ही निशाना बनाया था.
पुलिस ने बताया कि टम्टा मोहल्ला निवासी लक्ष्मी टम्टा बीते दिन कोतवाली में तहरीर दी थी. लक्ष्मी टम्टा ने पुलिस को बताया कि वे घर से बाहर गई हुईं थीं. तभी किसी ने उनके घर में चोरी का वारदात को अंजाम दिया. चोर उनके घर से करीब 15 हजार का कीमत का सामान और 4 हजार से अधिक की रकम चोरी करके ले गया.