उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में IPL सट्टेबाज चढ़ा पुलिस के हत्थे, डेढ़ लाख से ज्यादा की नकदी बरामद - ipl betting in almora

पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाज को कारखाना बाजार से गिरफ्तार किया है. सट्टेबाज से डेढ़ लाख से ज्यादा की नकदी बरामद हुई है.

police-arrested-ipl-bookie-in-almora
अल्मोड़ा में आईपीएल सट्टेबाज चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Oct 2, 2021, 5:27 PM IST

अल्मोड़ा: आईपीएल मैच शुरू होते ही सट्टेबाज सक्रिय हो गये हैं. कई शहरों में सट्टेबाजी का धंधा जोरों से चल रहा है. इसी बीच अल्मोड़ा पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. अल्मोड़ा कोतवाली व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक सटोरिये को रंगे हाथ दबोचा है. आरोपी युवक के कब्जे से 1.64 लाख व सट्टा पर्ची बरामद की गई है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद सटोरियों में हड़कंप मचा हुआ है.

आईपीएल में सट्टेबाजी करने वालों पर पुलिस पैनी नजर बनाये हुए है. बीती रात अल्मोड़ा कोतवाली व एसओजी की संयुक्त टीम ने कारखाना बाजार जामा मस्जिद के नईमउद्दीन पुत्र असगर अली को आईपीएल मैच में सट्टेबाजी करते हुए रंगेहाथ दबोचा. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1.64 हजार की नकदी, सट्टा पर्ची व एक मोबाइल बरामद किया है.

अल्मोड़ा में आईपीएल सट्टेबाज चढ़ा पुलिस के हत्थे

पढ़ें-अल्मोड़ा में कार खाई में गिरने से ड्राइवर की मौत, बच्चे समेत दो लोग घायल

आरोपी युवक कारखाना बाजार में रहता है. वह मूल रूप से हुसैनपुर हुगली, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. पुलिस की इस सफलता पर डीआईजी नीलेश आनंद भरणे व एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details