सोमेश्वर : क्षेत्र की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले 27 लोगों के खिलाफ चालान कर जुर्माना वसूला गया है. एक मारुती कार से दो पेटी अवैध शराब के अलावा चाय और परचून की दुकानों में भी अवैध शराब की बिक्री करने पर तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.
थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि उप निरीक्षक गोविंद सिंह मेहता, मोहन दानू और सुन्दर सिंह की टीम ने सोमेश्वर रानीखेत मोटर मार्ग में झुपुलचौरा के पास मारुति कार यूके04टीए 9924 में 2 पेटी अंग्रेजी शराब ले जा रहे थे. इस दौरान प्रदीप सिंह निवासी झुपुलचौरा को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने कौसानी रोड चनौदा में भूपाल सिंह और गणेश राम को अवैध शराब के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.