उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

51 किलो गांजे के साथ 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज - चौखुटिया एंटी ड्रग टास्क फोर्स

चौखुटिया में एंटी ड्रग टास्क फोर्स की टीम ऑपरेशन नया सवेरा कार्यक्रम के तहत चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान पुलिस ने चार युवकों को 51.348 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है.

तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 9, 2019, 10:05 PM IST

चौखुटियाःपुलिस ने चौकी मासी इलाके से चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों के पास से 51 किलो से ज्यादा गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, चौखुटिया में एंटी ड्रग टास्क फोर्स की टीम ऑपरेशन नया सवेरा कार्यक्रम के तहत चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान टीम ने चौकी मासी के भूमिया मंदिर तिराहे के पास दो कारों को रोककर तलाशी ली. जिसमें कार सवार चार युवकों के कब्जे से 51.348 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ.

ये भी पढ़ेंःनैनीताल घूमने आए युवक पर वन विभाग का थर्ड डिग्री टॉर्चर, जानिए क्या है पूरा मामला

वहीं, बरामद गांजे की अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपये बताई जा रही है. चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 20/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, पुलिस ने गांजे में प्रयुक्त दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी-

  1. गणेश सिंह अधिकारी, निवासी- उदयपुरी, रामनगर (नैनीताल).
  2. मनोज कुमार, निवासी- उदयपुरी, रामनगर (नैनीताल).
  3. अंकित कुमार, निवासी- बिजनौर, यूपी.
  4. धर्मवीर, निवासी- बिजनौर, यूपी.

चौखुटिया थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी उपराई खाल के गांवों से गांजा खरीदकर लाए थे. वे स्याल्दे, जैनल, मासी, रानीखेत होते हुए रामनगर और काशीपुर क्षेत्रों में गांजा बेचने जा रहे थे. तभी चेकिंग के दौरान गांजे समेत पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि भिकियासैंण, मोहान और मर्चुला में पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में पकड़े जाने के डर से वे रूट पर आ गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details