अल्मोड़ाः नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. द्वाराहाट पुलिस ने 132 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने तस्कर के खिलाफ संबंधित धराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
132 बोतल अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार - वाहन चैकिंग के दौरान
द्वाराहाट पुलिस ने 132 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
132 बोतल अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
ये भी पढ़ेंःशीतकालीन सत्र: ठंड पर सरकार को हरदा का गुरू ज्ञान, त्रिवेंद्र ने किया पलटवार
द्वाराहाट पुलिस द्वारा सरईखेत तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान वेगनार कार से 132 बोतल अवैध शराब बरामद किया है. जिसकी कुल कीमत 68 हजीर 9 सौ रुपये आंकी गई है. वहीं, तस्कर हरियाणा से शराब की तस्करी कर चमोली बेचने के लिए ले जा रहा था. पुलिस ने बताया कि वह गाड़ी की सीट के नीचे छुपाकर शराब ले जा रहा था. तस्कर को गिरफ्तार कर आगे कि कार्रवाई क लिए जेल भेज दिया है.