उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निदेशक को धमकी देने पर छात्रसंघ अध्यक्ष गिरफ्तार, कॉलेज में लागू हुई धारा 144 - अल्मोड़ा हिंदी समाचार

अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना कॉलेज के निदेशक द्वारा छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ जान से मारने का मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है और एहतियातन कॉलेज में धारा 144 लागू कर दी है.

छात्रसंघ अध्यक्ष पर धमकी देने का आरोप.

By

Published : Nov 16, 2019, 8:24 PM IST

अल्मोड़ा:नगर के सोबन सिंह जीना कॉलेज में शुक्रवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान कॉलेज के निदेशक को छात्रसंघ अध्यक्ष ने जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद कॉलेज निदेशक ने आरोपी दीपक उप्रेती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. ऐसे में पुलिस ने छात्रसंघ अध्यक्ष को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया. वहीं, पुलिस ने कॉलेज में शांति व्यवस्था बनाने के लिए धारा 144 लागू कर दी है.

बता दें कि शुक्रवार को ऑफ लाइन फॉर्म वेरिफिकेशन को लेकर छात्रसंघ पदाधिकारियों ने दिनभर कॉलेज में हंगामा किया था. इस दौरान गुस्साए छात्रसंघ अध्यक्ष और कॉलेज प्रशासन के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. वहीं, मामला इतना बढ़ गया कि छात्रसंघ अध्यक्ष ने कॉलेज निदेशक को जान से मारने की धमकी तक दे डाली. वहीं, आरोपी छात्रसंघ अध्यक्ष ने कॉलेज निदेशक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया. जिसके बाद कॉलेज निदेशक ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी थी.

छात्रसंघ अध्यक्ष पर धमकी देने का आरोप.

ये भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र के लिए सरकार के एजेंडा में नागरिकता विधेयक

वहीं, मामले में सीओ वीर सिंह का कहना है कि कॉलेज के निदेशक द्वारा छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ तहरीर दी गयी थी, जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत अटैम्प्ट टू मर्डर का मुकदमा दर्ज किया था. वहीं, आरोपी छात्र को कोर्ट में पेश किया गया है. जिसके बाद एहतियान कॉलेज परिसर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details