उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैंकों व एटीएम के ताले तोड़ने वाला नकाबपोश चोर गिरफ्तार, लक्सर में भी पुलिस ने चोरी का किया खुलासा - Police arrested a thief in Almora

अल्मोड़ा में पुलिस ने बैंकों व एटीएम के ताले तोड़ने वाला नकाबपोश चोर को अरेस्ट कर लिया है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने अल्मोड़ा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही लक्सर में भी पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाकर हजारों लीटर लहन नष्ट किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 6, 2023, 8:43 AM IST

Updated : May 6, 2023, 10:51 AM IST

अल्मोड़ा: जिले में एटीएम, बैंक व पोस्ट ऑफिस के ताले तोड़ने की घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी. पुलिस ने योजना बनाकर इन घटनाओं को अंजाम देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
जिला मुख्यालय अल्मोड़ा, रानीखेत, द्वाराहाट क्षेत्रों में लगातार एक अज्ञात नकाबपोश बैंकों, पोस्ट ऑफिस, बैंक एटीएम के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास करने पर लगा था. पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ रानीखेत टीआर वर्मा व सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अनेक टीम गठित की गई. साथ ही सीसीटीवी कैमरों की मदद ली गई. इस दौरान पुलिस ने चेकिंग के दौरान वलना तिराहे के पास एक स्कूटी को रोकना चाहा, लेकिन स्कूटी चालक घबरा गया और तेजी से मुड़कर वापस भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया.

उसकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली. जिसके बाद उसके बैग से प्लास, पेचकस, टॉर्च, हेक्सा ब्लेड, आयरन कटर आदि औजार मिले. इनके बारे में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उससे पूछताछ की. पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम नवीन सिंह बिष्ट निवासी कोटली दौलाघट बताया है, जो बैंकों और एटीएम को निशाना बनाता था.आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे कैसीनो की लत लग चुकी थी, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई और वह कर्ज में भी डूब गया.
पढ़ें-अल्मोड़ा में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, फुटपाथ पर लगी 11 दुकानों का कटा चालान

लक्सर में दो चोर गिरफ्तार: लक्सर पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को सामान के साथ गिरफ्तार किया है.लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सिमली निवासी शिव कुमार ने चोरी की तहरीर दी थी. जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच चल रही थी. मुखबिर की सूचना पर दो चोरों को पीर तिराहे लक्सर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नितिन मोहल्ला सिमली निवासी लक्सर वहीं दूसरे ने संजू उर्फ संजीव कुमार निवासी मोहल्ला सिमली बताया है. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया गया है.

लक्सर ने चलाया कच्ची शराब के खिलाफ अभियान:लक्सर में पुलिस ने चलाया कच्ची शराब के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है. इसी कड़ी में पुलिस ने जंगलों में चल रही कच्ची शराब की भट्टियों पर कार्रवाई की. पुलिस की कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं कच्ची शराब पर कार्रवाई करते हुए लक्सर पुलिस ने हजारों लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए.

अल्मोड़ा में शराब तस्कर गिरफ्तार:अल्मोड़ा भैसियाछाना ब्लॉक में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन से अवैध शराब बरामद होने पर सीज की कार्रवाई की. वहीं पिकप चालक को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने तस्करी कर ले जाई जा रही सात लाख बीस हजार रुपये की अवैध और देशी शराब की पेटियां बरामद की हैं.

Last Updated : May 6, 2023, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details