अल्मोड़ा: जिले में एटीएम, बैंक व पोस्ट ऑफिस के ताले तोड़ने की घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी. पुलिस ने योजना बनाकर इन घटनाओं को अंजाम देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
जिला मुख्यालय अल्मोड़ा, रानीखेत, द्वाराहाट क्षेत्रों में लगातार एक अज्ञात नकाबपोश बैंकों, पोस्ट ऑफिस, बैंक एटीएम के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास करने पर लगा था. पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ रानीखेत टीआर वर्मा व सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अनेक टीम गठित की गई. साथ ही सीसीटीवी कैमरों की मदद ली गई. इस दौरान पुलिस ने चेकिंग के दौरान वलना तिराहे के पास एक स्कूटी को रोकना चाहा, लेकिन स्कूटी चालक घबरा गया और तेजी से मुड़कर वापस भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया.
उसकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली. जिसके बाद उसके बैग से प्लास, पेचकस, टॉर्च, हेक्सा ब्लेड, आयरन कटर आदि औजार मिले. इनके बारे में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उससे पूछताछ की. पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम नवीन सिंह बिष्ट निवासी कोटली दौलाघट बताया है, जो बैंकों और एटीएम को निशाना बनाता था.आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे कैसीनो की लत लग चुकी थी, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई और वह कर्ज में भी डूब गया.
पढ़ें-अल्मोड़ा में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, फुटपाथ पर लगी 11 दुकानों का कटा चालान