अल्मोडा:जिले के विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत फार्मासिस्ट इन दिनों अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की राह में चल पडे़ हैं. वह हाथ में काला फीता बांध कर कार्य करते हुए अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. वहीं एक मई से कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी है.
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने 15 सूत्रीय मांग पत्र पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. मांग की गई है कि आईपीएचएस मानकों के तहत फार्मासिस्टों के पदों में वृद्धि की जाए. वहीं फार्मासिस्ट संवर्ग की अराजपत्रित और राजपत्रित सेवानियमावली को शीघ्र प्रख्यापित किया जाए. इसके अलावा नये फार्मेसी काउंसिल का गठन करने, फार्मेसी संवर्ग के पदधारकों के पदनाम परिवर्तन करने, दस वर्ष की सेवा के बाद प्रथम एसीपी का लाभ देने, फार्मेससिस्ट को औषधि लिखने तथा उपचार की अनुमति देने, पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने, फार्मासिस्टों को पेशेंट केयर भत्ता दिए जाने सहित पंद्रह सूत्रीय मांगें रखी हैं.