अल्मोड़ा: टिक टॉक का नशा लोगों के सिर पर चढ़ा हुआ है और इंटरनेट पर फेमस होने के चक्कर में लोग किसी भी स्तर पर उलजूलूल वीडियो बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा से आया है. जहां एक सनकी शख्स ने टिक टॉक वीडियो के लिए जंगल में आग लगा दी.
अल्मोड़ा के सल्ट इलाके के पीनाकोट में मोहित बिष्ट नाम के युवक ने टिक टॉक पर फेमस होने के लिए जंगल में आग लगी दी और उसका वीडियो टिक टॉक पर अपलोड कर दिया. जो पूरे देश में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो देखने के बाद अल्मोड़ा के महिपाल रावत ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. जिसके बाद एसएसपी अल्मोड़ा ने पूरे मामले की जांच राजस्व पुलिस को सौंप दी है.