अल्मोड़ा:बरसात में कोसी नदी में बने बैराज में सिल्ट जमा होने से लोगों को पानी की नियमित पूर्ति नहीं हो पा रही है. जिस कारण पानी की आपूर्ति चरमरा गई है. जिससे लोगों के घरों में भी गंदा पानी आ रहा है. जिसको लेकर नगरवासियों में जल संस्थान को लेकर रोष है.
नगरवासियों का कहना है कि कई इलाकों में तो पानी की नियमित आपूर्ति तक नहीं हो पा रही है. जहां पानी आ रहा है वह भी बहुत गंदा है. अल्मोड़ा शहर के 13 वार्डों सहित आसपास के करीब 60 हजार लोगों पेयजल आपूर्ति के लिए यह बैराज बनाया गया.
बैराज से बनने के बाद से ही पानी की ठीक से आपूर्ति नहीं हो पा रही है. यहां बरसात के मौसम में गाद जमा होने से लोगों के नलों में गंदा पानी आ जाता है. इसके बावजूद संबंधित अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.