उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोसी नदी में सिल्ट जमा होने से लोग परेशान, घरों में पहुंच रहा गंदा पानी - कोसी नदी

बरसात में कोसी नदी में बने बैराज में सिल्ट जमा होने से लोगों को पानी की नियमित पूर्ति नहीं हो पा रही है. जिसको लेकर नगरवासियों में जल संस्थान को लेकर रोष है.

kosi-river
kosi-river

By

Published : Jun 16, 2021, 12:02 PM IST

अल्मोड़ा:बरसात में कोसी नदी में बने बैराज में सिल्ट जमा होने से लोगों को पानी की नियमित पूर्ति नहीं हो पा रही है. जिस कारण पानी की आपूर्ति चरमरा गई है. जिससे लोगों के घरों में भी गंदा पानी आ रहा है. जिसको लेकर नगरवासियों में जल संस्थान को लेकर रोष है.

नगरवासियों का कहना है कि कई इलाकों में तो पानी की नियमित आपूर्ति तक नहीं हो पा रही है. जहां पानी आ रहा है वह भी बहुत गंदा है. अल्मोड़ा शहर के 13 वार्डों सहित आसपास के करीब 60 हजार लोगों पेयजल आपूर्ति के लिए यह बैराज बनाया गया.

कोसी नदी में सिल्ट जमा होने से लोग परेशान.

बैराज से बनने के बाद से ही पानी की ठीक से आपूर्ति नहीं हो पा रही है. यहां बरसात के मौसम में गाद जमा होने से लोगों के नलों में गंदा पानी आ जाता है. इसके बावजूद संबंधित अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.

बता दें कि, अल्मोड़ा में पेयजल समस्या को देखते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में 33 करोड़ की लागत से कोसी बैराज बनाया था. जिसके बाद वर्तमान की बीजेपी सरकार में कोसी बैराज से पानी की लिफ्टिंग के लिए 11 करोड़ की लागत में इंटकवेल का निर्माण किया. जिसका निर्माण जल निगम द्वारा किया गया. लेकिन बारिश होने पर बैराज में सिल्ट जमा होने से पहले तो पानी के आपूर्ति बाधित हो रही है.

पढ़ें:धर्मनगरी में लोग इतमीनान से लगा रहे हुक्के के कश, सात्विकता के साथ खिलवाड़

जल संस्थान का कहना है कि नदी से सारी सिल्ट को हटा दिया गया हैं. जल्द ही साफ पानी की आपूर्ति हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details