चौखुटिया:अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में स्थित पेट्रोल पंप महज शोपीस बनकर रह गया है. चारधाम यात्रा और शादी के सीजन में पेट्रोल पंप पर न तो डीजल उपलब्ध है न ही पेट्रोल. ऐसे में तीन दिनों से यात्रियों और लोकल उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पेट्रोल पंप पर नहीं तेल, चारधाम यात्री हो रहे परेशान
अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल की कमी के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही चारधाम यात्रा और शादियों के सीजन के कारण लोगों को खासा दिक्कतें हो रही हैं.
अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया के लोग पेट्रोल और डीजल के न मिल पाने के कारण काफी परेशान हैं. साथ ही उपभोक्ता 3 दिनों से पेट्रोल और डीजल के लिए इधर उधर भटक रहे हैं. बता दें की चौखुटिया स्थित जय जिया पेट्रोल पंप, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी द्वारा संचालित किया जाता है. हमेशा सीजन में आए दिन तेल की किल्लत बनी रहती है.
पेट्रोल पंप ठीक चारधाम को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. चौखुटिया के बाद 32 किलोमीटर आगे गैरसैंण में पंप है. जब इस बाबत में पंप कर्मचारियों से बात की गई तो कर्मचारी इसका संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.