उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉलोनी में बियर बार खोले जाने की सुगबुगाहट पर लोगों का फूटा गुस्सा, किया हंगामा - अल्मोड़ा समाचार

रैलापानी वार्ड क्षेत्र के न्यू इंदिरा कॉलोनी में एक बियर बार खोले जाने की तैयारी है. जिसे लेकर स्थानीय लोग विरोध में उतर गए हैं. मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन, आबकारी विभाग और बार मालिक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.

अल्मोड़ा में न्यू इंदिरा कॉलोनी में बीयर बार खोलने का लोगों ने किया विरोध

By

Published : Jun 9, 2019, 8:37 PM IST

अल्मोड़ाःरैलापानी वार्ड क्षेत्र के एक कॉलोनी में बियर बार खोले जाने की सुगबुगाहट से स्थानीय लोगों में भारी रोष है. रविवार को महिलाओं और युवाओं ने विरोध जताते हुए शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नियमों को ताक पर रखते हुए कॉलोनी में होटल की आड़ में बार खोलने की तैयारी चल रही है. जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

अल्मोड़ा में न्यू इंदिरा कॉलोनी में बीयर बार खोलने का लोगों ने किया विरोध.

दरअसल, रैलापानी वार्ड क्षेत्र के न्यू इंदिरा कॉलोनी में एक बियर बार खोले जाने की तैयारी है. जिसे लेकर स्थानीय लोग विरोध में उतर गए हैं. मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन, आबकारी विभाग और बार मालिक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही मामले पर बैठक करते हुए आगे की रणनीति बनाई और कहा कि किसी भी कीमत पर कॉलोनी में बार नहीं खुलने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःशर्मनाकः दहेज में नहीं मिला बोलेरो तो शादी से दो हफ्ते पहले ही तोड़ दिया रिश्ता, लड़की पक्ष पहुंचा कोतवाली

स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर होटल की आड़ में बार खोलने की तैयारी की जा रही है. कॉलोनी से करीब 100 मीटर की दूरी पर कुमाऊं विश्वविद्यालय का एसएसजे परिसर स्थित है. साथ ही कहा कि इसके अलावा कई शिक्षण संस्थान भी मौजूद हैं. ऐसे में आबादी क्षेत्र होने से इसका बच्चों समेत अन्य लोगों पर बुरा असर पड़ेगा. वहीं, उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details