अल्मोड़ाः आचार संहिता हटने के बाद एक बार फिर से विकास प्राधिकरण को खत्म करने की मांग उठने लगी है. बीते एक साल से आंदोलन कर रहे सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दोबारा आंदोलन शुरू कर दिया है. आंदोलनकारियों का कहना है कि प्राधिकरण जनता पर जबरन थोपा गया काला कानून है. प्राधिकरण से स्थानीय लोगों को घर बनाने समेत कई मामलों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है.
बता दें कि सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले स्थानीय लोग बीते लंबे समय से जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे, लेकिन आचार संहिता लागू होने के बाद आंदोलन बंद हो गया था. वहीं, एक बार फिर से समिति के लोग सरकार के खिलाफ मुखर हो गए हैं. इसी क्रम में मंगलवार से समिति के सदस्यों ने दोबारा आंदोलन शुरू कर दिया है. इस दौरान सर्वदलीय संघर्ष समिति के लोग गांधी पार्क में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही प्राधिकरण को पहाड़ी क्षेत्रों से जल्द खत्म करने की मांग की.