उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हंसी प्रहरी की हालत पर अल्मोड़ा के लोग हैरान, सरकार से मदद की अपील

अल्मोड़ा एसएसजे परिसर की पूर्व उपाध्यक्ष रह चुकीं हंसी प्रहरी की हालात को देख आज हर कोई हैरान है. अल्मोड़ा के लोगों का कहना है कि हंसी अपने समय पढ़ाई में अव्वल होने के साथ काफी बोल्ड लेडी रहीं हैं.

almora
हंसी प्रहरी

By

Published : Oct 19, 2020, 4:39 PM IST

अल्मोड़ा:अल्मोड़ा एसएसजे परिसर की पूर्व छात्रा उपाध्यक्ष रह चुकी हंसी प्रहरी की हालात की खबर ईटीवी भारत द्वारा सामने लाने के बाद जनपद के लोग हैरान और दुखी हैं. लोगों का कहना है कि, हंसी उस समय पढ़ाई में अव्वल होने के साथ काफी बोल्ड लेडी रहीं हैं. लेकिन आज वह भीख मांगने को मजबूर हैं. जिसको लेकर वे सभी काफी आहत हैं. उन्होंने सरकार और तमाम राजनीतिक, सामाजिक संगठनों से उनकी मदद की अपील की. वहीं, अल्मोड़ा के नागरिकों ने ईटीवी भारत का इस मुद्दे को उठाने के लिए आभार व्यक्त किया है.

बता दें कि, 1999-2000 में जब हंसी प्रहरी अल्मोड़ा के एसएसजे परिसर में छात्रा उपाध्यक्ष थीं. तब उस समय छात्रसंघ के अध्यक्ष ख्याली पांडे थे. ख्याली पांडे ने ईटीवी भारत को बताया कि हंसी प्रहरी काफी होशियार, मेहनती और साहसी लड़की हैं. उन्होंने कॉलेज की राजनीति के बाद सोमेश्वर विधानसभा से चुनाव लड़ा था. हालांकि वह चुनाव हार गई थी, लेकिन अपने दम पर वह काफी वोट लेकर आई. यहां तक कि हंसी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा को पीछे छोड़ दिया था. उन्होंने बताया कि हंसी ने उसके बाद कॉलेज की लाइब्रेरी में संविदा में नौकरी भी की. उसके बाद वह अचानक गायब हो गई. अब उन्हें ईटीवी भारत के माध्यम से मालूम चला है कि वह हरिद्वार में दर-दर की ठोकरें खा रही हैं.

नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने हंसी की इस हालत पर काफी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि हंसी जैसी पढ़ी लिखी लड़की भीख मांगने को मजबूर है. उन्होंने कहा कि, सरकार को उसको नौकरी देनी चाहिए.

पढ़ें:कुमाऊं विवि की जानी-मानी छात्रा मांग रही भीख, पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ लड़ चुकीं चुनाव

बीजेपी नेता अजय वर्मा ने कहा कि उन्होंने हंसी को कॉलेज की राजनीति के समय से काफी करीब से देखा था. वह पढ़ाई में तो होशियार थी ही, इसके अलावा उनके आवाज में भी एक आकर्षण था. जिसके बदौलत उन्होंने पहले कॉलेज की राजनीति, उसके बाद विधानसभा का चुनाव लड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details