अल्मोड़ा:अल्मोड़ा एसएसजे परिसर की पूर्व छात्रा उपाध्यक्ष रह चुकी हंसी प्रहरी की हालात की खबर ईटीवी भारत द्वारा सामने लाने के बाद जनपद के लोग हैरान और दुखी हैं. लोगों का कहना है कि, हंसी उस समय पढ़ाई में अव्वल होने के साथ काफी बोल्ड लेडी रहीं हैं. लेकिन आज वह भीख मांगने को मजबूर हैं. जिसको लेकर वे सभी काफी आहत हैं. उन्होंने सरकार और तमाम राजनीतिक, सामाजिक संगठनों से उनकी मदद की अपील की. वहीं, अल्मोड़ा के नागरिकों ने ईटीवी भारत का इस मुद्दे को उठाने के लिए आभार व्यक्त किया है.
बता दें कि, 1999-2000 में जब हंसी प्रहरी अल्मोड़ा के एसएसजे परिसर में छात्रा उपाध्यक्ष थीं. तब उस समय छात्रसंघ के अध्यक्ष ख्याली पांडे थे. ख्याली पांडे ने ईटीवी भारत को बताया कि हंसी प्रहरी काफी होशियार, मेहनती और साहसी लड़की हैं. उन्होंने कॉलेज की राजनीति के बाद सोमेश्वर विधानसभा से चुनाव लड़ा था. हालांकि वह चुनाव हार गई थी, लेकिन अपने दम पर वह काफी वोट लेकर आई. यहां तक कि हंसी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा को पीछे छोड़ दिया था. उन्होंने बताया कि हंसी ने उसके बाद कॉलेज की लाइब्रेरी में संविदा में नौकरी भी की. उसके बाद वह अचानक गायब हो गई. अब उन्हें ईटीवी भारत के माध्यम से मालूम चला है कि वह हरिद्वार में दर-दर की ठोकरें खा रही हैं.