अल्मोड़ाः जिला मुख्यालय से लगे हुए गांवों में लंबे समय से पानी की किल्लत है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रसाशन से गुहार लगाई है. साथ ही डीएम को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.
ग्रामीणों ने डीएम से की पेयजल समस्या निदान की मांग धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के बैनर तले समस्याओं को लेकर पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव कोसी नदी के पास ज्योली में स्थित है. वहीं, उनके गांव में कई सालों से पेयजल की दिक्कत है. जिस कारण उन्हें कई किमी. पैदल चलने के बाद पीने का पानी नसीब हो पाता है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में तेजी से बदल रहा मौसम, ये सावधानियां आपको रखेंगी अस्पताल से दूर
वहीं, धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संस्थापक विनय किरौला का कहना है उन्होंने गांव चलो अभियान चलाया है. जिसके तहत वो गांवों में जाकर लोगों की समस्याओं को उजागर करते हैं. विगत दिनों जब वो जिला मुख्यालय से लगे गांवों के दौरे पर गए तो वहां के ग्रामीण तमाम समस्याओ से परेशान मिले.
उन्होंने कहा कि ज्योली गांव के लोगों को पीने का पानी नही मिल पा रहा है. जबकि यह गांव कोसी नदी के पास है. उधर, छाना गांव के लोग कास्तकारी पर निर्भर हैं, वहां सिचाई का कोई इंतजाम नहीं है. सरकार पलायन रोकने की बात कहती है, जबकि हकीकत यह है कि ग्रामीणों की समस्याओं पर सरकार नजर तक नहीं डाल रही है.