अल्मोड़ाः लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद बाहर से आ रहे प्रवासियों को लेकर नगर के लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बाहर से आ रहे लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. लेकिन, इनमें से कई लोग होम क्वॉरेंटाइन न होकर बाजार में खुलेआम घूम रहे हैं. जिससे कोरोना फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता है. वहीं, वार्ड मेंबर अमित शाह और व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील शाह ने एडीएम से मुलाकात कर मामले पर कार्रवाई करने की मांग की है.
वार्ड मेंबर अमित शाह का कहना है कि बाहर से आ रहे लोग होम क्वॉरेंटाइन न होकर बाहर घूम रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. प्रवासियों की निगरानी के लिए उन्हें निगरानी समिति का सचिव बनाया गया है, लेकिन प्रशासन की ओर से उन्हें कोई गाइडलाइन नहीं दी गई है. जिस कारण वो भी असमंजस की स्थिति में हैं.
वहीं, जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील शाह का कहना है कि बाहर से आ रहे लोग होम क्वॉरेंटाइन न होकर खुलेआम घूम रहे हैं. उन्होंने मांग की है कि जिस तरह मास्क नहीं लगाने पर सख्ती दिखाई जा रही है और चालान किया जा रहा. उसी तरह होम क्वॉरेंटाइन का पालन नहीं कर रहे लोगों पर भी सख्ती होनी चाहिए.