अल्मोड़ा: जिला अस्पताल में पिछले दिनों से डॉक्टरों के तबादले के बाद बाल रोग विशेषज्ञ न होने से मरीजो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 15 दिनों से अस्पताल के बच्चा वॉर्ड में ताला लटका हुआ है. बच्चों को अस्पताल दिखाने पहुंच रहे मरीजों को इलाज के लिए यहां वहां भटकना पड़ रहा है. यही नहीं गंभीर रूप से बीमार बच्चों को यहां से हल्द्वानी रेफर कर दिया जा रहा है.
बता दें कि बीते दिनों सरकार ने अल्मोड़ा के जिला अस्पताल के दो डॉक्टरों का तबादला कर दिया गया था. जिसके बाद जिला अस्पताल में मौजूद एकमात्र बाल रोग विशेषज्ञ का पद भी खाली हो गया. अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ न होने के कारण सर्दियों के मौसम में लोगों को खासी परेशानियां उठानी पड़ रही है.