अल्मोड़ा:जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता एलिजाबेथ व्हीलर का बीते रोज 84 साल की उम्र में हल्द्वानी के काठगोदाम में निधन हो गया. वे पिछले लंबे समय से बीमार थीं. उनके निधन पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि विगत दिनों वह उन्हें देखने गए थे. वे बेहद तकलीफ में थीं. वह जीवन के अंतिम वर्षों में अभाव में जी रही थीं.
गरीबों, वंचितों की आवाज थीं एलिजाबेथ:एंग्लो इंडियन समुदाय से ताल्लुक रखने वाली मैडम व्हीलर ने अपना पूरा जीवन समाज के गरीबों और असहाय ग्रामीणों की सेवा में बिताया. उन्होंने दर्जनों अनाथ बच्चों का पालन-पोषण कर उनको अच्छी शिक्षा देकर अपने पांवों पर खड़ा किया.
समाज सेवा से जुड़ीं रहीं एलिजाबेथ:वॉल्टर व्हीलर सेवा समिति के माध्यम से मैडम व्हीलर ने अल्मोड़ा पौधार में परिवार परामर्श केंद्र का वर्षों तक संचालन कर बहुत से परिवारों को जोड़ने का काम भी किया. वह एसएसबी द्वारा संचालित राइफल ट्रेनिंग में भी लगातार सक्रिय रहती थीं. महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों, सामाजिक कुरीतियों के अतिरिक्त वे लगातार कानूनी सहायता, रोजगार मूलक प्रशिक्षणों का आयोजन करती थीं.
पढ़ें- CM ने किया चमोली के आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा, स्वास्थ्य शिविर लगाने का दिया आदेश
उनके सामाजिक कार्यों के चलते उन्हें विभिन्न संस्थाओं द्वारा अनेक सम्मानों से नवाजा गया था. पौधार स्टेट उनकी तमाम गतिविधियों का केंद्र था. सामाजिक आंदोलनों के चलते लखनऊ के राजनीतिक गलियारों व प्रशासन पर उनका प्रभाव था, जिसके कारण वे लोगों की काफी मदद भी कर पाती थीं. पिछले काफी समय से वे बीमार थीं और काठगोदाम में रह रही थीं.