अल्मोड़ा:जहरीली शराब पीने के कारण प्रदेश में अबतक 37 मौतें हो चुकी हैं. इस घटना के बाद से सरकार और प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो गये हैं. विपक्ष भी सरकार पर जमकर आरोप लगा रहा है. वहीं उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी ने जहरीली शराब से हुई मौतों का जिम्मेदार सरकार को ठहराया. उन्होंने कहा कि सरकार के संरक्षण में ही शराब का अवैध करोबार चल रहा है.
प्रदेश में सरकार की मिलीभगत से चल रहा अवैध शराब का कारोबार- पीसी तिवारी - पीसी तिवारी
सरकार पर आरोप लगाते हुए पीसी तिवारी ने कहा कि लोगों के मरने के बाद ही सरकार क्यों जाग रही है, इससे पहले शराब के अवैध करोबार की भनक शासन या प्रशासन को क्यों नहीं लगी. उन्होंने इन मौतों के पीछे सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया.
पढे़ं-15 को पेश होगा उत्तराखंड बजट, 14 को रहेगी छुट्टी, जानें क्या है वजह
सरकार पर आरोप लगाते हुए पीसी तिवारी ने कहा कि लोगों के मरने के बाद ही सरकार क्यों जाग रही है, इससे पहले शराब के अवैध करोबार की भनक शासन या प्रशासन को क्यों नहीं लगी. उन्होंने इन मौतों के पीछे सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि सरकार का गलत नीतियों और मिलीभगत के कारण ही आज प्रदेश में सैकड़ों लोग मर रहे हैं.
बता दें कि भगवानपुर के गांव बालूपुर में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अबतक 37 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जहां पर वे अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. जबकि उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के आंकड़ों की बात करें तो अबतक 130 से ज्यादा लोग जान गवां चुके हैं.