अल्मोड़ा: नगर में बंदरों और आवारा कुत्तों का आतंक जारी है. आए दिन कुत्तों और बंदरों के काटे जाने से क्षेत्र के लोग अस्पताल पहुच रहे हैं, लेकिन जिला अस्पताल में पिछले 10 दिनों से एन्टी रैबीज वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है, जिस कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं, लेकिन एन्टी रैबीज वैक्सीन ना होने के कारण परेशान हो रहे हैं, यही नहीं एन्टी रैबीज वैक्सीन का स्टॉक क्षेत्र के अन्य बाजार में भी उपलब्ध नही हैं.
कुत्तों और बंदरों के काटने के दर्जनों मामले रोज अस्पताल में देखे जा सकते हैं, लेकिन अस्पताल में एन्टी रैबीज वैक्सीन नहीं होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है. इससे पहले भी जून माह में जिला अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन खत्म होने पर जिला अस्पताल प्रशासन ने कर्मचारियों को देहरादून भेज कर बमुश्किल 50 एंटी रैबीज वैक्सीन मंगाए थे, जो कुछ ही दिनों तक लोगों को मिल पाई. एक बार फिर जिला अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है. वहीं बाजार में भी यह वैक्सीन लोगों को नहीं मिल पा रही है.