अल्मोड़ा:मौसम परिवर्तन के साथ ही जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया है. रोजाना अस्पताल में सैकड़ों मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन 600 से अधिक ओपीडी मरीज पहुंच रहे हैं. इसमें संक्रमण, वायरल फीवर, निमोनिया, खांसी, बुखार और पीलिया के मरीजों की संख्या ज्यादा है. स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों को परेशानी हो रही है. बीते दिनों जिला अस्पताल से डॉक्टरों के तबादले तो हुए लेकिन डॉक्टरों के प्रतिस्थानी नहीं भेजे गए हैं. वहीं, अस्पताल में ईएनटी, स्किन और बाल रोग के विशेषज्ञ और सर्जन नहीं हैं. जिससे मरीज परेशान हैं.