सोमेश्वर: सोमेश्वर-गिरेछिना से जुड़ा संपर्क मार्ग 10 सालों से खस्ताहाल है. तहसील बनने के 10 साल बीत जाने के बाद भी 500 मीटर सड़क को दुरुस्त नहीं किया जा सका, जो शासन-प्रशासन की सुस्त चाल को दर्शाता है. वहीं इस मार्ग से रोजाना अधिकारी आते-जाते रहते हैं और उनकी नजर जर्जर मार्ग पर नहीं पड़ती है. इस सड़क में कई फरियादी, बुजुर्ग और तहसील के कर्मचारी चोटिल हो चुके हैं. इसके बावजूद सड़क की मरम्मत का कार्य नहीं किया जा रहा है.
गौर हो कि सोमेश्वर-गिरेछिना मार्ग से जुड़ा संपर्क मार्ग तहसील कार्यालय, उपजिलाधिकारी न्यायालय और उपकोषागार को मुख्य सड़क से जोड़ता है. मार्ग न बनने से आम जनता के साथ ही तहसील कर्मचारियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. प्रशासन ने तहसील भवन का निर्माण 2010 में किया था, लेकिन हैरानी की बात है कि यहां तक पहुंचने के लिए लगभग 500 मीटर सड़क आज भी खस्ताहाल है.
पढ़ें-बर्फबारी बनी आफत: थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग तीसरे दिन भी बंद, पेयजल और विद्युत आपूर्ति भी ठप