उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, 12 जुलाई को जारी होगी मतदाता सूची - Data Entry

चुनाव की तैयारियों में जुटे कर्मचारी घर-घर जाकर मतदाताओं का विवरण तैयार कर रहे हैं. अब तक स्याल्दे, भिकियासैंण ब्लॉकों की डाटा एंट्री का काम पूरा हो चुका है. हालांकि इसमें संशोधन करना शेष है. जिसके बाद लिस्ट जारी की जाएगी.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज

By

Published : Jun 26, 2019, 5:39 PM IST

अल्मोड़ा:लोकसभा चुनाव के बाद अब सभी राजनीतिक दल पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गये हैं. हालांकि अभी तक पंचायत चुनाव की तिथियां जारी नहीं हुई हैं, लेकिन सभी दलों ने इसे लेकर कसरत करनी शुरू कर दी हैं. बात अगर अल्मोड़ा की करें तो पंचस्थानी चुनाव कार्यालय में इन दिनों डाटा एंट्री का काम तेजी से चल रहा है.

चुनाव की तैयारियों में जुटे कर्मचारी घर-घर जाकर मतदाताओं का विवरण तैयार कर रहे हैं. अब तक स्याल्दे, भिकियासैंण ब्लॉकों की डाटा एंट्री का काम पूरा हो चुका है. हालांकि इसमें संशोधन करना शेष है. जिसके बाद लिस्ट जारी की जाएगी.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज
जिले के अन्य ब्लॉकों में भी डाटा एंट्री का काम तेजी से चल रहा है. पंचस्थानी चुनाव कार्यालय के अनुसार निर्वाचक नियमावली के आलेख का जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन 12 जुलाई को किया जाएगा. पंचस्थानी चुनाव कार्यालय के चुनाव प्रभारी त्रिलोक सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर शुरुआती तैयारियां की जा रही हैं.उन्होंने बताया कि सभी जगहों पर डाटा एंट्री का काम तेजी से चल रहा है. चुनाव प्रभारी त्रिलोक सिंह ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों की स्वीकृति मिल चुकी है. निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में प्रभारी अधिकारियों और निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति के लिए जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details