रानीखेत:त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर ताड़ीखेत विकास खंड में नामांकन प्रक्रिया जारी है. शनिवार सुबह से ही ब्लॉक में नामांकन के लिए प्रत्याशियों की तांता लगा रहा. इस दौरान प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये हुए हैं.
बता दें कि ताड़ीखेत विकास खंड में क्षेत्र पंचायत के 40, प्रधान के 130 व वार्ड मेंबरों के 922 पदों के लिए चुनाव होने है. जिसके अंतर्गत जिला पंचायत की गडस्यारी, मौड़ी, सौला, द्वितीयएरोड और पिलखोली की पांच सीटें हैं. वहीं, रविवार को तहसील परिसर में भी फार्म भरने तथा नोटरी सत्यापित कराने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ लग रही. इस दौरान नामांकन पत्र भरते समय अलग-अलग 11 टेबल लगाई गई थी. इसके अलावा नामांकन की अंतिम तिथि 24 सितंबर तथा नाम वापसी के लिए 28 सितंबर की तिथि तय की गई है.