उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

30 साल में नहीं पूरी हुई ग्रामीणों के सड़क निर्माण की मांग, पंचायत चुनाव के बहिष्कार का एलान - पंचायत चुनाव बहिष्कार

पिछले 30 सालों से रानीखेत स्थित पस्तौड़ावार गांव के लोग सड़क की बाट जोह रहे हैं. लेकिन हर बार बजट की कमी ग्रामीणों और सड़क के बीच आ जाती है, जिसके बाद अब परेशान ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है.

पंचायत चुनाव के बहिष्कार का ऐलान

By

Published : Sep 3, 2019, 5:19 PM IST

रानीखेत: सड़क न बनाये जाने से नाराज ग्रामीणों ने पंचायत चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी दी है. जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा सोनी डांठ में सांकेतिक चक्का जाम किया गया. इसके बाद ग्रामीण जुलूस निकाल तहसील मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट नरेंद्र सिंह भंडारी को चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी.

बता दें कि पस्तौड़ावार गांव के ग्रामीण पिछले 30 सालों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक सड़क नहीं बन पाई है. बताया जाता है कि वित्तीय स्वीकृति नहीं मिल पाने के कारण सड़क का कार्य शुरू नहीं हो सका है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क न होने के कारण बीमारों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पढे़ं-कालाढूंगी के 'GOLDEN MAN' दीपक ने किया देश में 'उजाला', पर सरकार से हैं नाराज

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गांव तक सड़क नहीं पहुंचाई जाती है, तो वे इस बार पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बनने से पस्तौड़ावार, पस्तौड़ा पार, दुभणा, रैली टाना, चमड़खान और मेहलखंड गांवों को लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details