अल्मोड़ा: कोविड के बढ़ते मरीजों को देखते हुए अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के अधीन कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट बनाने की कवायद तेज हो गयी है. इस ऑक्सीजन प्लांट को बनाने की मंजूरी पिछले साल ही मिल गयी थी, लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन की सुस्ती के चलते इसका निर्माण शुरू नहीं हो पाया था.
अब कोरोना की बेकाबू होती स्थिति के बाद यहां ऑक्सीजन प्लांट बनाने का कार्य शुरू होने लगा है. यह आक्सीजन प्लांट 3.18 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आरजी नौटियाल ने बताया कि मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में अगले 15 दिन के अंदर यह ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा. जहां से 240 बैड्स को ऑक्सीजन से जोड़ दिया जाएगा.