अल्मोड़ा: प्रदेश सरकार शराब के ओवर रेट को रोकने के लाख दावे करे, लेकिन हकीकत कुछ और बयां कर रही है. अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में एक मात्र शराब की दुकान है. वहां पर भी ओवर रेट शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है. वहीं शिकायत के बाद भी आबकारी विभाग के अधिकारी मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
दरअसल हेमराज सिंह चौहान नाम के एक शख्स ने आबकारी विभाग के टोल फ्री नंबर 18001804253 पर ओवर रेट शराब बिक्री की शिकायत की थी. इसके बाद भी आबकारी विभाग ने ठेका संचालकों पर कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं जब हेमराज ने दोबारा से टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत का स्टेटस जानना चाहा, तो भी उन्हें इसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. हेमराज के मुताबिक ठेका संचालक मनमर्जी से शराब के दाम ले रहे हैं. दुकान के बाहर आबकारी विभाग द्वारा कोई रेट लिस्ट भी नहीं लगाई गई है.