उत्तराखंड

uttarakhand

बदहाल सड़क को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा, जनता दरबार में उठाया मामला

By

Published : Feb 24, 2020, 11:14 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 11:29 PM IST

पेटशाल-बमनस्वाल मोटरमार्ग को दो साल पूरे होने के बाद भी अब तक डामरीकरण का कार्य न होने पर ग्रामीणों में काफी रोष है.

almora
ग्रामीणों में बदहाल सड़क को लेकर गुस्सा

अल्मोड़ा: पेटशाल-बमनस्वाल मोटर मार्ग को दो साल पूरे होने के बाद अब तक डामरीकरण का कार्य नहीं हुआ है. जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी रोष है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय के जनता दरबार में अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल के सामने अपनी समस्याएं रखी. उन्होंने कहा कि सड़क को जल्द दुरुस्त नहीं किया गया तो वो आंदोलन को बाध्य होंगे.

ग्रामीणों में बदहाल सड़क को लेकर गुस्सा

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क को बने लगभग दो दशक का समय बीत चुका है. लेकिन, अभी भी पूरे सड़क पर डामरीकरण का कार्य नहीं हो पाया है. जिसके कारण बारिश होने पर सड़क कीचड़ से भर जाती है. जिससे आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि कई वर्षों के बाद भी आधी सड़क कच्ची है. जिसके कारण बीमार होने पर सड़क की स्थिति खराब होने के कारण एम्बुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है. जिससे मरीज को अस्पताल लाना काफी मुश्किल होता है.

ये भी पढ़े:मुनि की रेती नगर पालिका के लिए कूड़ा बना आय का साधन, कमाए 12 लाख रुपए

वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों ने कहा सरकार पर आरोप लगाया कि दर्जनों गांव के पास से सुयाल नदी बह रही है. लेकिन, पीने के लिए यहां नलों में पानी तक की व्यवस्था नही है.

Last Updated : Feb 24, 2020, 11:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details