उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑडिशन कराने के फरमान से लोक कलाकारों में आक्रोश, ढोल दमाऊं बजाकर किया सरकार का विरोध

पंजीकृत लोक कलाकार के ऑडिशन कराने के फरमान का कलाकारों ने ढोल दमाऊं बजाकर अल्मोड़ा के चौघानपाटा चौक पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

लोक कलाकारों में आक्रोश

By

Published : Sep 14, 2021, 5:17 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 5:36 PM IST

अल्मोड़ा: ऑडिशन कराने के खिलाफ राज्य के पंजीकृत सांस्कृतिक कलाकारों में भारी आक्रोश है. इसके विरोध में कुमाऊं लोक कलाकार महासंघ के बैनर तले लोक कलाकारों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और सीएम धामी का पुतला फूंका.

पारंपरिक परिधानों और लोक वाद्य यंत्र ढोल दमाऊं के साथ पहुंचे कलाकारों ने अल्मोड़ा के चौघानपाटा चौक में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कलाकारों ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का पुतला भी फूंका. बता दे कि राज्य सरकार ने पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के कलाकारों के ऑडिशन कराने के फरमान के खिलाफ कलाकारों में नाराजगी है.

ये भी पढ़ें:देवस्थानम बोर्ड को लेकर गंगोत्री धाम के रावल की चेतावनी, कहा- चुनाव में भुगतने होंगे नतीजे

कलाकारों का कहना है कि पूर्व में पंजीकृत कलाकारों का ऑडिशन नहीं होना चाहिए. कलाकार कोरोना के चलते बीते 2 साल से बेरोजगार बैठे हैं. सरकार लगातार कलाकारों की उपेक्षा कर रही है. कलाकारों ने कहा पहले से पंजीकृत सांसकृतिक दलों को सरकार द्वारा देहरादून में ऑडिशन कराने का फरमान जारी किया गया है, जो सरासर गलत है.

कलाकारों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों से देहरादून आने जाने में काफी खर्च वहन करना पड़ता है, जो बेरोजगार कलाकारों के साथ अन्याय है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो पूरे प्रदेश के लोक कलाकार आमरण अनशन करने पर बाध्य होंगे.

Last Updated : Sep 14, 2021, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details