उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन, समस्याओं को लेकर पहुंचे ग्रामीण

जनता मिलन में विकासखंड हवालबाग के ग्राम गधोली में पेयजल समस्या के संबंध में ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई. साथ ही वहां पर अवैध पेयजल कनेक्शन लगाए जाने की शिकायत भी की गई.

meeting
जनता मिलन कार्यक्रम

By

Published : Feb 10, 2020, 5:43 PM IST

अल्मोड़ा:अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में आयोजित किया गया. जिसमें ग्रामीणों द्वारा कुल 12 समस्याएं दर्ज कराई गईं. वहीं, अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद स्तर से होने वाली शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें.

जनता मिलन में विकासखंड हवालबाग के ग्राम गधोली में पेयजल समस्या के संबंध में ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई. साथ ही वहां पर अवैध पेयजल कनेक्शन लगाए जाने की शिकायत भी की गई. जिस पर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल ने अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को रविवार तक स्थलीय निरीक्षण करते हुए अवैध कनेक्शन लगाने वालो को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

जनता मिलन कार्यक्रम .

ये भी पढ़ें:मसूरी: ढाई सौ साल पुरानी तस्वीरों को संजोए हुए हैं गोपाल भारद्वाज, सरकार से की संग्रालय बनाने की मांग

दरबारी नगर पूर्वी पोखरखाली के लोगों द्वारा आवासीय भवनों में आने-जाने वाले रास्ते को बंद किए जाने की शिकायत पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी को तत्काल मौका मुआयना करते हुए उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details