अल्मोड़ा:अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में आयोजित किया गया. जिसमें ग्रामीणों द्वारा कुल 12 समस्याएं दर्ज कराई गईं. वहीं, अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद स्तर से होने वाली शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें.
जनता मिलन में विकासखंड हवालबाग के ग्राम गधोली में पेयजल समस्या के संबंध में ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई. साथ ही वहां पर अवैध पेयजल कनेक्शन लगाए जाने की शिकायत भी की गई. जिस पर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल ने अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को रविवार तक स्थलीय निरीक्षण करते हुए अवैध कनेक्शन लगाने वालो को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.