अल्मोड़ा:जिले में कोसी नदी पुनर्जन्म योजना सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में सम्मिलित है. बागेश्वर जल निगम द्वारा इसके उदगम स्थल बेड़चुधार से पेयजल योजना है, लेकिन यह जानकारी मिलने के बाद कोसी नदी के पास बसे ग्रामीण इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं. रविवार को छानी के पंचायत भवन में पंचायत प्रतिनिधियों और जनता ने बैठक कर इसका विरोध किया. बैठक में यह तय किया गया है कि कोसी के उदगम स्थल से उक्त योजना को बिल्कुल नहीं बनने दिया जाएगा.
ग्रामीणों का आरोप है कि कोसी नदी पर पिनाथेश्वर की पहाड़ी से लगे बेड़चुधार से बागेश्वर जल निगम जो पेयजल योजना बनाने जा रहा है, उससे कोसी नदी सूख सकती है. वहीं बैठक में तय किया गया कि 18 दिसंबर को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पेयजल योजना निर्माण को रोकने की मांग की जाएगी.