अल्मोड़ा:जनपदबेस अस्पताल में संचालित हार्ट केयर सेंटर का अनुबंध 5 माह बीत जाने के बाद भी सरकार ने आगे नहीं बढ़ाया है. हार्ट केयर सेंटर अभी पहले की तरह ही चल रहा है. इसको लेकर अल्मोड़ा की राजनीति भी गरमाने लगी है. विपक्ष, जहां इसको सरकार द्वारा बंद करने की कोशिश बताकर सरकार को इस मुद्दे में घेरने की कोशिश में जुटा हुआ है. वहीं, सत्ता पक्ष से जुड़े नेता सरकार का बचाव करने में लगे हैं.
मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष पिताम्बर पांडे का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने कुमाऊं के लोगों की सुविधाओं के लिए इसको खोला गया था, लेकिन सरकार द्वारा इसका अनुबंध आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है. जिस कारण यह सेंटर बंद होने की स्थिति में आ गया है. अगर यह बंद हुआ तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी.
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी भी अनुबंध नहीं बढ़ाए जाने के विरोध में उतर आई है. पार्टी अध्यक्ष पीसी तिवारी का कहना है कि सरकार द्वारा अनुबंध आगे नहीं बढ़ाए जाने से असमंजस की स्थिति पैदा हुई है. अगर हार्टकेयर सेंटर बंद हुआ तो पूरे उत्तराखंड में व्यापक आंदोलन किया जाएगा.
बीजेपी नगर अध्यक्ष ने किया बचाव
अपनी सरकार का बचाव करते हुए बीजेपी के नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी का कहना है किसी भी हालत में बंद नहीं होगा. बल्कि, सरकार इसको पहले से बेहत्तर सुविधाओं के साथ चलाने की कोशिश में जुटी हुई है. सरकार का हार्टकेयर बंद करने का कोई इरादा नहीं है. उनका कहना है कि कांग्रेस इस संबंध में नकारात्मक बाते फैलाने की कोशिश में जुटी हुई है. खुद कांग्रेस के समय में एक साल तक इस सेंटर का अनुबंध रोका गया था.