अल्मोड़ा: कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र पर ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में सेना की खुली भर्ती रैली जारी है. दूसरे दिन पिथौरागढ़ जिले के थल, मुनस्यारी और बेरीनाग तहसीलों के युवाओं के लिए रैली का आयोजन हुआ. जिसमें तीनों जिलों से भर्ती के लिए 1741 युवकों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था. इनमें से 1 हजार 354 युवाओं ने दौड़ लगाई और कुल 323 युवाओं को दौड़ में सफलता मिली. दौड़ में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद प्रपत्रों की भी जांच की जा गई.
पढ़े:हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व, सच्चे मन से की मां सरस्वती की उपासना
पिथौरागढ़ एआरओ की ओर से आयोजित भर्ती रैली इस बार तहसीलवार आयोजित की जा रही है. भर्ती रैली में कुमाऊं के छह जिलों के युवाओं के लिए सेना में जाने के द्वार खोले गए हैं. भर्ती रैली कोविड-19 गाइडलाइंस के आधार पर हो रही है.
दूसरे दिन मुनस्यारी, थल और बेरीनाग के युवाओं की भर्ती हुई. सेना के सोमनाथ मैदान में भर्ती के लिए सुबह से ही युवाओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. गेट पर आवेदन पत्रों, विद्यालयी प्रमाण पत्रों की बारीकी से जांच की गई. 1 हजार 354 युवाओं को दौड़ में शामिल कराया गया. इनमें से 323 युवाओं ने दौड़ में सफलता प्राप्त की.
भर्ती अधिकारी कर्नल भाष्कर तोमर ने बताया कि भर्ती रैली शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की जा रही है. दौड़ में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई. मैदान में भर्ती युवाओं के सभी प्रपत्रों की जांच के लिए सेना ने इस बार शिक्षा विभाग के लोगों का भी सहयोग लिया हुआ है. 17 फरवरी को डीडीहाट, कनालीछीना और देवलथल तहसील के युवा भर्ती में शामिल होंगे.