रानीखेत: सेना की ओपन भर्ती रैली के तहत उधमसिंह नगर के युवकों की भर्ती हुई. इस दौरान भर्ती के लिए युवकों का सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गया था. वहीं भर्ती में कुल 1600 युवकों को दौड़ लगाने का मौका मिला. इसमें 475 युवक दौड़ में सफल रहे. एआरओ अल्मोड़ा की तरफ से आयोजित यह भर्ती रैली 10 मार्च तक आयोजित होगी. इसमें कुमाऊं के सभी छह जिलों के युवकों को सेना में जाकर देश सेवा का मौका मिलेगा.
बता दें कि कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के सोमनाथ मैदान में आयोजित भर्ती रैली के लिए तहसीलवार युवकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. उधमसिंह नगर जिले के जसपुर, गदरपुर और खटीमा तहसील के 1600 युवकों ने दौड़ लगाई. वहीं, भर्ती के लिए 2200 युवकों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था. जिसमें 475 युवकों ने दौड़ की पहली बाधा पार की. मैदान के गेट पर तड़के ही युवकों का पहुंचना शुरू हो गया था. सबसे पहले आवेदन पत्रों और कोरोना रिपोर्ट देखी गई. इसके बाद शैक्षिक प्रमाण पत्रों की बारीकी से जांच की गई. दौड़ में सफल रहे अभ्यर्थियों की शारीरिक नाप जोख का सिलसिला भी देर तक चलता रहा.
सेना की ओपन भर्ती रैली का हुआ आयोजन, 475 युवक दौड़ में रहे सफल - रानीखेत सेना ओपन भर्ती रैली
क्षेत्र में सेना की ओपन भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान 475 युवकों ने पहली बाधा पूरी की है.
सेना की ओपन भर्ती
पढ़ें:जानिए महाकुंभ में क्यों होती है अखाड़ों की पेशवाई? जानें इसका समृद्ध इतिहास
वहीं, डायरेक्टर एआरओ कर्नल भूपेंद्र सिंह ने बताया कि भर्ती रैली शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही है. केआरसी, सिविल प्रशासन का सहयोग भी मिल रहा है. रैली का समय-समय पर सेना के उच्चाधिकारी भी निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि 4 मार्च को नैनीताल और धारी तहसील युवाओं की भर्ती का आयोजन किया जाएगा.