अल्मोड़ा: कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर रानीखेत में आज से सेना की खुली भर्ती होने जा रही है. जीडी के पदों के लिए होने वाली इस सैनिक भर्ती में कुमाऊं के विभिन्न जिलों के बेरोजगार हिस्सा लेंगे. पहले दिन उधम सिंह नगर के नौजवान इस भर्ती में हिस्सा लेंगे, जिसके लिए बड़ी संख्या में नौजवान रानीखेत पहुंच गए हैं. यह भर्ती आठ दिन तक चलेगी. कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर रानीखेत में आयोजित सेना की भर्ती में पहले दिन उधम सिंह नगर के युवाओं की भर्ती होगी.
27 फरवरी को बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया और भिकियासैंण तहसील के नौजवान हिस्सा लेंगे. 28 फरवरी को नैनीताल जिले के नौजवानों की भर्ती होगी. 29 फरवरी को अल्मोड़ा के अन्य तहसीलों के युवा हिस्सा लेंगे. जिसके बाद अगले चरण में 2 से 4 मार्च तक पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले के नौजवानों की भर्ती होगी.