उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: सड़कों पर पड़ा कोरोना का असर, अधर में लटके कार्य - pm gram sadak yojna

अल्मोड़ा में कोरोना के कारण विकास कार्य खासा प्रभावित हुए हैं. मजदूरों की घर वापसी से सड़कों के कार्य अधर पर लटके हुए हैं.

almora
अल्मोड़ा में सड़क निर्माण कार्य प्रभावित.

By

Published : Aug 20, 2020, 3:59 PM IST

अल्मोड़ा: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले में बन रही 115 सड़कों का कोरोना के बाद से ही कार्य ठप पड़ा हुआ है. जिस कारण सड़कों की गति की रफ्तार में ब्रेक लग गया है. जिसे लेकर पीएमजीएसवाई खंड लोनिवि के अधिशासी अभियंता का कहना है कि कोरोना के कारण निर्माण कार्यों पर काफी प्रभाव पड़ा है. वहीं, मजदूरों की कमी के कारण जिले में तमाम कार्य अधर में लटके हुए हैं.

सड़कों पर पड़ा कोरोना का असर.

पढ़ें-74 सालों से एक अदद सड़क के इंतजार में ग्रामीणों की पथराई आंखें

पीएमजीएसवाई खंड लोनिवि के अधिशासी अभियंता के सी आर्य ने बताया कि कोरोना महामारी से पहले जिले में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों को सड़कों से जोड़ने का कार्य तेजी से चल रहा था. जिले में 115 सड़कों पर कार्य चल रहा था, जिनकी लंबाई 1018 किलोमीटर है. जिनमें 80 से लेकर 200 प्रवासी मजदूर कार्य कर रहे थे. लेकिन कोरोना काल में कार्य रोक दिया गया है. मजदूरों के घर वापसी से विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि सड़कों पर अभी तक 50 से 60 फीसदी कार्य पूरा हो जाता, लेकिन मजदूर न होने से इन सड़कों पर 5 फीसदी ही कार्य हो सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details