अल्मोड़ा: हल्द्वानी से सब्जी लेकर पिथौरागढ़ की तरफ जा रहा ट्रक अल्मोड़ा के धौलछीना के पास अनियंत्रित होकर 60 मीटर खाई में जा गिरा. इस हादसे में ट्रक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. राजस्व और आपदा विभाग की टीम ने मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाया.
सब्जी ले जा रहा ट्रक खाई में गिरा, एक की मौत - truck accident
अल्मोड़ा के छौलछीना में एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. फिलहाल राजस्व पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक
एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी
सुबह ग्रामीणों ने ट्रक को देखा तो राजस्व और आपदा विभाग की टीम को इसकी सूचना दी. बताया जा रहा है कि ट्रक में 2 लोग सवार थे. घटना में एक व्यक्ति की मौत ट्रक के नीचे दबने से हुई है, जबकि दूसरे व्यक्ति की तलाश की जा रही है. पटवारी पल्यू कृपाल सिंह बेलवाल ने बताया कि हादसे में प्रकाश चम्याल 33 बूंगा जमराड़ी की मौत हुई है.