भिकियासैंण: विकासखंड के प्राइमरी पाठशाला सुनी के मतदान केंद्र पर एक व्यक्ति ने शराब के नशे में उत्पात मचाया. इसके चलते पुलिस टीम के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, युवक को गिरफ्तार करने से पहले मतदान करवाया गया.
अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण विकासखंड के पोस्ट भतरोखान मतदान केंद्र पर मदन सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह निवासी ग्राम मल्ली सुनी ने मतदान के दौरान शराब के नशे में अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया. सूचना पर पहुंचे पुलिस टीम के साथ थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने हंगामा करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.