उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक और जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक कर्नल और मेजर समेत पांच जवान शहीद हो गए. जिसमे से एक जवान उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला था.

दिनेश सिंह
दिनेश सिंह

By

Published : May 3, 2020, 1:49 PM IST

Updated : May 3, 2020, 5:35 PM IST

अल्मोड़ा:जम्मू-कश्मीर से उत्तराखंड के लिए लगातार यह दूसरी बुरी खबर सामने आई है. जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड के अल्मोड़ा का एक और लाल शहीद हो गया. शहीद का नाम दिनेश सिंह था. जवान के शहीद होने की सूचना मिलते ही पूरे परिवार मातम पसरा हुआ है.

आतंकियों से हुई मुठभेड़

दिनेश सिंह सेना में लांस नायक के पद पर तैनात था. शहीद सिंह भनोली तहसील मिर गांव का रहने वाले थे. दिनेश सिंह साल 2015 में सेना में भर्ती हुए थे. वर्तनाम में वह जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में तैनात थे.

पढ़ें-हंदवाड़ा के शहीदों को प्रधानमंत्री की श्रद्धांजलि, कहा- बलिदान भुलाया नहीं जाएगा

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह को हंदवाड़ा में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक कर्नल और मेजर समेत पांच जवान शहीद हो गए थे, इसमें से एक लास नायक दिनेश सिंह थे.

शहीद दिनेश के परिवार में उनके माता-पिता है. उनकी दो बहन है जिनकी शादी हो चुकी है. दिनेश परिवार के एक इकलौता लड़का था.

शहीद के पिता रिटायर्ट फौजी गोधन सिंह ने बताया कि उनकी बेटा दिसंबर में घर पर छुट्टी आया था. जिसके बाद वह आगामी जून में घर आने वाला था. दो दिन पहले ही उनकी दिनेश से बात हुई थी.

वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लांसनायक दिनेश सिंह सहित हंदवाड़ा में शहीद हुए सैन्य अधिकारियों और जवानों की शहादत को नमन किया है. उन्होंने कहा कि देश रक्षा के लिए हमारे जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है. हमें इनकी शहादत पर गर्व है. ईश्वर उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हमेशा शहीद के परिजनों के साथ है.

Last Updated : May 3, 2020, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details