उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: 90 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत - अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही कार बेकाबू होकर खाई

अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि, एक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है.

Car Accident in Almora
90 मीटर गहरी खाई में गिरी कार

By

Published : Aug 23, 2020, 6:59 PM IST

अल्मोड़ा: मनियागर से हल्द्वानी जा रही ऑल्टो कार चनौली रोड के पास अनियंत्रित होकर 90 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि, एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है.

90 मीटर गहरी खाई में गिरी कार.

जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी निवासी गिरीश जोशी एवं कौस्तुभ जोशी आज दोपहर मनियागर से ऑल्टो कार से हल्द्वानी जा रहे थे. तभी मनियागर से आगे जाकर चनौली रोड के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें:घायल महिला को आईटीबीपी जवानों ने पहुंचाया अस्पताल, प्रशासन के रवैये से मदद नाराज ग्रामीण

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया. जिसके बाद दोनों घायलों को 108 की मदद से अल्मोड़ा जिला अस्पताल लाया गया. वहीं, अस्पताल पहुंचकर घायल गिरीश जोशी ने दम तोड़ दिया है, जबकि कौस्तुभ जोशी का इलाज चल रहा है. वहीं, अस्पताल में हादसे के शिकार व्यक्ति का हालचाल लेने अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी भी पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details