अल्मोड़ा: विकासभवन के पास निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन के लिए मार्बल पत्थर उतारते समय 2 मजदूर दब गए. जिनमें से एक मजदूर की दबकर दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के गांव वालों में आक्रोश देखा जा रहा है.
जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के पाण्डेखोला स्थित निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन के लिए बीती देर रात निर्माण सामग्री से लदा ट्रक पहुंचा. जिसमें रखे मार्बल को मजदूर उतारने में जुटे थे. इसी बीच तलाड़बाड़ी गांव निवासी जगदीश सिंह (40) अचानक मार्बल के नीचे दब गए. उनके साथ ही उनके भाई संजय सिंह भी चोटिल हो गया.