उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: चरीधार के पास खाई में गिरी कार, चालक की मौके पर ही मौत - Road accident in Almora

सल्ट के चरीधार के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें चालक की मौत पर ही मौत हो गई.

One died in Almora road accident
सल्ट के चरीधार के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई कार

By

Published : May 7, 2021, 9:41 PM IST

अल्मोड़ा: जिले के सल्ट क्षेत्र में भतरौंजखान-रामनगर मोटर मार्ग पर चरीधार के पास सड़क दुर्घटना हुई है. यहां एक कार गहरी खाई में जा गिरी है. हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई है.

बताया जा रहा है कि कार संख्या यूपी-14-जीटी-9455 को कुछ लोगों ने सड़क से करीब पचास मीटर नीचे गहरी खाई में पड़ा देखा. आनन फानन में आसपास के लोगों में मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने चालक को कार से निकालकर एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरौंजखान ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-मित्र पुलिस हर जगह मदद को तैयार, लेबर नहीं मिले तो ट्रक से उतारे ऑक्सीजन सिलेंडर

मृतक की शिनाख्त बिशन दत्त फुलारा पुत्र बच्ची दत्त निवासी ग्राम बावन, तहसील द्वाराहाट के रूप में हुई है. जिसकी उम्र करीब 44 वर्ष है. शव का पंचनामा भर परिजनों को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details