अल्मोड़ा:उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला अल्मोड़ा का है. जहां खैरना-रानीखेत हाईवे पर देर रात एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची आपदा व एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद घायल को खाई से बाहर निकाला और इलाज के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, मल्ला ओढ़खोला धारानौला अल्मोड़ा निवासी 27 वर्षीय नितिन कुमार बीती देर रात हल्द्वानी से रानीखेत की ओर जा रहा था. इसी दौरान रात करीब 1 बजे खैरना-रानीखेत हाईवे पर ग्राम खुसयालकोट भुजान के पास उसकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे में नितिन गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही कार के भी परखच्चे उड़ गए.