उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ाः खाई में गिरी कार, एक की मौत, 4 घायल - सल्ट के बूढ़ाकोट

अल्मोड़ा के सल्ट में सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. हादसे में 4 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए रामनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

Almora
अल्मोड़ा

By

Published : Jun 1, 2021, 9:14 PM IST

अल्मोड़ाःसल्ट विधानसभा में आज एक सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल हो गए. घायलों को रामनगर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक सल्ट के बूढ़ाकोट में परचून की दुकान चलाने वाले मेहरबान सिंह अपने निजी काम के लिए अपनी कार से रामनगर के लिए निकले थे. कार में उनके साथ चार अन्य लोग भी मौजूद थे. भौनडांडा-रामनगर मार्ग पर कूपी के करीब घुमावदार मोड़ पर कार बेकाबू होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार चालक मेहरबान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः पति से हुआ झगड़ा तो पत्नी ने 3 बच्चों को तालाब में फेंका, 2 मासूमों की मौत

कार में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के मुताबिक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details