अल्मोड़ाःसल्ट विधानसभा में आज एक सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल हो गए. घायलों को रामनगर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक सल्ट के बूढ़ाकोट में परचून की दुकान चलाने वाले मेहरबान सिंह अपने निजी काम के लिए अपनी कार से रामनगर के लिए निकले थे. कार में उनके साथ चार अन्य लोग भी मौजूद थे. भौनडांडा-रामनगर मार्ग पर कूपी के करीब घुमावदार मोड़ पर कार बेकाबू होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार चालक मेहरबान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.