अल्मोड़ा:सांस्कृतिक नगरी में विगत 2 सालों से कराए जा रहे अल्मोड़ा महोत्सव की परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी अल्मोड़ा महोत्सव का आगाज किया गया. लेकिन इस वर्ष कोरोना के कारण इस महोत्सव को एक दिवसीय और वर्चुअल रखा गया है. कला, संस्कृति, पारंपरिक संगीत और लोक नृत्य का अनूठा संगम अल्मोड़ा महोत्सव 2020 का एक दिवसीय शुभारंभ आज शाम यानी गुरुवार को डीएम ने उदय शंकर नाट्य अकादमी में किया. इस मौके पर विभिन्न कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी.
डीएम नितिन भदौरिया ने कहा कि अल्मोड़ा शहर हमारी सांस्कृतिक विरासत ही नहीं हमारी पहचान भी है. उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों से जनपद के कई स्थानों में महोत्सवों का आयोजन किया गया. साथ ही अल्मोड़ा शहर में अल्मोड़ा महोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. जो इस वर्ष कोविड-19 के कारण नहीं हो पा रहा है. परंपरा को बनाए रखने के लिए सांकेतिक रूप में अल्मोड़ा महोत्सव का तृतीय संस्करण वर्चुअल माध्यम से किया गया. ताकि इस परंपरा को बनाए रखा जा सके.