उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इस बार वर्चुअल हुआ अल्मोड़ा महोत्सव, रंगारंग कार्यक्रमों ने मोहा - अल्मोड़ा न्यूज

अल्मोड़ा में विगत 2 सालों से कराए जा रहे अल्मोड़ा महोत्सव की परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी अल्मोड़ा महोत्सव का आगाज किया गया. लेकिन इस वर्ष कोरोना के कारण इस महोत्सव को एक दिवसीय और वर्चुअल रखा गया है.

Almora Festival
अल्मोड़ा महोत्सव

By

Published : Oct 29, 2020, 7:51 PM IST

अल्मोड़ा:सांस्कृतिक नगरी में विगत 2 सालों से कराए जा रहे अल्मोड़ा महोत्सव की परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी अल्मोड़ा महोत्सव का आगाज किया गया. लेकिन इस वर्ष कोरोना के कारण इस महोत्सव को एक दिवसीय और वर्चुअल रखा गया है. कला, संस्कृति, पारंपरिक संगीत और लोक नृत्य का अनूठा संगम अल्मोड़ा महोत्सव 2020 का एक दिवसीय शुभारंभ आज शाम यानी गुरुवार को डीएम ने उदय शंकर नाट्य अकादमी में किया. इस मौके पर विभिन्न कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी.

इस बार वर्चुअल हुआ अल्मोड़ा महोत्सव

डीएम नितिन भदौरिया ने कहा कि अल्मोड़ा शहर हमारी सांस्कृतिक विरासत ही नहीं हमारी पहचान भी है. उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों से जनपद के कई स्थानों में महोत्सवों का आयोजन किया गया. साथ ही अल्मोड़ा शहर में अल्मोड़ा महोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. जो इस वर्ष कोविड-19 के कारण नहीं हो पा रहा है. परंपरा को बनाए रखने के लिए सांकेतिक रूप में अल्मोड़ा महोत्सव का तृतीय संस्करण वर्चुअल माध्यम से किया गया. ताकि इस परंपरा को बनाए रखा जा सके.

पढ़ें:अभिनंदन की रिहाई पर पाक सांसद बोले- थर-थर कांप रहे थे बाजवा, हमले का था डर

इस कार्यक्रम में भातखंडे संगीत महाविद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त कथक कलाकार शैकी सिंह, पंकज रावत द्वारा ‘‘कथक यात्रा’’ नृत्य प्रस्तुत किया गया. वहीं स्थानीय कलाकरों ने गढ़वाली और हिमाचली नृत्य भी प्रस्तुत किया. इस दौरान अल्मोड़ा शहर के प्रसिद्ध रैपर गौरव मनकोटी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे. उन्होंने अपना प्रसिद्ध रैप गीत ‘‘सीधे पहाड़ से‘‘ सहित अनेक रैप गीतों से सबको अपनी ओर आकर्षित करते हुए उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस कार्यक्रम का प्रसारण फेसबुक, यूट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details