अल्मोड़ा: कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने भारत-पाक टी-20 मैच के दौरान सट्टा लगाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. 90 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं. भारत-पाक टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए एसएसपी के निर्देश पर पुलिस सट्टा लगाने पर पैनी नजर रखे हुए है. रविवार को अल्मोड़ा कोतवाली और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर राजपुरा मोहल्ले से भारत-पाक टी-20 मैच पर सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
अल्मोड़ा: भारत-पाक मैच पर सट्टा लगाते एक गिरफ्तार, 90 हजार बरामद - उत्तराखंड न्यूज
कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने भारत-पाक टी-20 मैच के दौरान सट्टा लगाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 90 हजार रुपए भी बरामद किए हैं.
almora
पढ़ें- श्रीनगर में महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट, नामजद मुकदमा दर्ज
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सट्टे की पर्ची, मोबाइल और 90 हजार रुपए से ज्यादा कैश बरामद किया है. मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरूण कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. उन्होंने कहा कि टी-20 विश्व कप को देखते हुए पुलिस ने सट्टेबाजों पर नजर बनायी हुई है.