अल्मोड़ा:मांगों पर कार्रवाई न होने से नाराज नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल स्टाफ (Nursing And Para Medical Staff Protest) के कर्मचारी आज से कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं. आक्रोशित कर्मचारियों ने आज अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज (Almora Medical College) के बेस परिसर में प्रदर्शन किया. कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के चलते मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित हुई है.
गुस्साए कर्मचारियों ने कहा कि 2020 में कोविड महामारी के दौरान मेडिकल कॉलेज में 150 से अधिक कर्मचारियों की ठेकेदारी प्रथा के तहत नियुक्ति हुई थी. लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को बताया गया कि 28 मार्च को उनका टेंडर समाप्त हो गया है. जिसके बाद कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा उन्हें नियमित कार्य करवाने का आश्वासन दिया गया.