अल्मोड़ाः सूबे के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में संविदा पर होने वाली नियुक्तियों का उत्तराखंड नर्स संगठन ने जमकर विरोध किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार रोजगार के नाम पर महज कोरे आश्वासनों तक ही सीमित है.
बुधवार को गांधी पार्क में ऐलिंग वैलफेयर नर्स फाउंडेशन के बैनर तले एकत्र होकर बेरोजगार नर्सों ने मेडिकल कॉलेज में संविदा भर्तियों का विरोध किया. साथ ही सरकार से इस फैसले को बदलने की मांग की.
नर्सों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज खुलने से बेरोजगारों में रोजगार की उम्मीद जगी थी. लेकिन सरकार संविदा पर रोजगार देकर बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ कर रही है. ऐसे में नर्स संगठन में भारी रोष व्याप्त है.