उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज में संविदा नियुक्ति पर नर्सों में आक्रोश, संगठन ने जताया विरोध - बब्लू प्रदेश अध्यक्ष ऐलिंग वैलफेयर नर्स फाउंडेशन

गांधी पार्क में ऐलिंग वैलफेयर नर्स फाउंडेशन के बैनर तले एकत्र होकर बेरोजगार नर्सों ने मेडिकल कॉलेज में संविदा भर्तियों का विरोध किया. साथ ही सरकार से इस फैसले को बदलने की मांग की.

मेडिकल कॉलेज में संविदा नियुक्ति पर नर्सों में आक्रोश

By

Published : Sep 25, 2019, 5:24 PM IST

अल्मोड़ाः सूबे के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में संविदा पर होने वाली नियुक्तियों का उत्तराखंड नर्स संगठन ने जमकर विरोध किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार रोजगार के नाम पर महज कोरे आश्वासनों तक ही सीमित है.

मेडिकल कॉलेज में संविदा नियुक्ति पर नर्सों में आक्रोश

बुधवार को गांधी पार्क में ऐलिंग वैलफेयर नर्स फाउंडेशन के बैनर तले एकत्र होकर बेरोजगार नर्सों ने मेडिकल कॉलेज में संविदा भर्तियों का विरोध किया. साथ ही सरकार से इस फैसले को बदलने की मांग की.
नर्सों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज खुलने से बेरोजगारों में रोजगार की उम्मीद जगी थी. लेकिन सरकार संविदा पर रोजगार देकर बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ कर रही है. ऐसे में नर्स संगठन में भारी रोष व्याप्त है.

ये भी पढ़ेंःपं. दीनदयाल की जयंती पर CM त्रिवेंद्र ने दी श्रद्धांजलि, कहा- उनके रास्ते पर बढ़ रही मोदी सरकार

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जब से राज्य में बीजेपी सत्ता में आई है, तब से सिर्फ कोरी घोषणाएं कर रही है. जबकि, धरातल पर रोजगार सृजन को लेकर कुछ भी नहीं हुआ है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार अपने फैसले को बदलकर नर्सों को स्थायी नियुक्ति नहीं देती है. तो संगठन आन्दोलन के लिए बाध्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details