अल्मोड़ा:केंद्र सरकार की ओर से पिछले कई दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि की जा रही है. वहीं, अल्मोड़ा में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के दामों और बढ़ती महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.
दरअसल,पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस देश भर में विरोध-प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा. साथ ही कार्यकर्ताओं ने सरकार से महंगाई पर तत्काल लगाम लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि बढ़ती महंगाई कम नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन को विवश होंगे.