अल्मोड़ा: सेना के जवान दिनेश सिंह गैड़ा कल जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे. आज उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव मिर लाया जाने वाला था, लेकिन चंड़ीगढ़ में अचानक मौसम में हुए बदलाव के कारण सेना का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. कोहरे की वजह से हेलीकॉप्टर के उड़ान नहीं भरने के कारण अब शहीद का पार्थिव शरीर कल उनके पैतृक गांव लाया जाएगा.
बता दें कि बीते रविवार को जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में कर्नल, मेजर समेत 5 जवान शहीद हो गए थे. जिसमें से एक जवान उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का निवासी था. अल्मोड़ा जिले के भनोली तहसील के मिर गांव निवासी लांस नायक दिनेश सिंह भी इस मुठभेड़ में शहीद हो गए.